
खटकेदार चाकू लेकर घूम रहा था युवक न्यायालय ने सुनाई 2 वर्ष की सजा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदपुरम _ पिपरिया न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए एक आरोपी को खटकेदार चाकू रखने के जुर्म में 2 वर्ष की सजा सुनाई है ।
मामले में जानकारी देते हुए सहायक जिला अभियोजन अधिकारी चौधरी विक्रम सिंह ने बताया कि 4 वर्ष पुराने एक मामले में जितेंद्र उर्फ जीतू सपेरा प्लेटफार्म में घूम रहा था उसे देख जीआरपी पुलिस को शक हुआ तलाश लिए जाने पर इसके पास से खटकेदार चाकू बरामद किया गया जो की गंभीर अपराध को करने की नीयत से रखा हुआ था उक्त मामले में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था जिसमें विभिन्न साथियों को पेश किया गया उक्त आरोप में न्यायालय ने आरोपी को दो वर्ष की सजा एवं अर्थदंड से दंडित किया है उक्त मामले की पर भी जिला सहायक लोक अभियोजक चौधरी विक्रम सिंह की ।