आटा जल्दी नहीं गूंदा तो पति ने कर दी पत्नी की पिटाई _ मामला पहुंचा थाने
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुर में नाराज पति ने अपनी पत्नी की पिटाई मात्र इसलिए कर दी क्योंकि उसने आटा जल्दी नहीं गूंदा ।
मंगलवारा थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने बताया की फरियादिया 30 वर्षीय महिला ने उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है की घर में खाना बनाते समय आटा गुंदते समय लेट हो जाने के कारण पति नाराज हो गए जिससे उसकी पिटाई कर दी, उक्त शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है ।