मीडियाकर्मियों पर पुलिस अधिकारी ने कवरेज करने के दौरान की अभद्रता सभी कलमकार हुए एक्जुट एसपी को ज्ञापन सौप की शिकायत

पिपरिया – देश प्रदेश में पत्रकारों पर आये दिनो हो रहे हमले ,हत्या, झूठे केसों में फसाने का चलन चलना देश में मौजूद सरकारों के लिए बड़े शर्म की बात है चौथा स्तंभ कहलाने वाला मीडिया अपने आप को असहज और असुरक्षित महसूस करता है कवरेज के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल अपने घर परिवार से दूर हर खबर से लोगों को रुबरू कराता है अफसोस अगर ईनाम इस प्रकार मिले तो वह अंदर ही अंदर टूट जाता है ।
आज फिर ऐसा ही एक मामला मीडिया कर्मियों द्वारा कवरेज करने के दौरान प्रकाश में आया जहां तवानागर के पुलिस अधिकारी ने आज शनिवार को सुबह के समय एक केस के सिलसिले में पिपरिया के ग्राम हथवास आये हुए थे, तभी आईएनडी 24 न्यूज़ एवम साधना न्यूज़ समाचार कवरेज के दौरान पुलिस तवा नगर एसआई आर .एस .परिहार द्वारा मीडिया कर्मी से अभद्रता की गई साथ ही उनको कवरेज करने से भी रोका साहब ने गुस्से में मीडिया कर्मी का भी मोबाइल छीन लिया था
सूत्रों से जानकारी के अनुसार साहब का सनकी स्वभाव चरम पर है वही कुछ लोगों का मानना था इनके अडेल रवैया के कारण प्रसाद के रूप में इनको कई प्रकार के गुस्ताखी रूपी पुरस्कार अर्थात डांट फटकार समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ससम्मान मिलती रहती है ।
जब इन्होने मोबाइल देने से मना किया तो कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों ने इसकी जानकारी अपने साथियों को दी, लेकिन इसके साथ ही मीडिया कर्मियों के आने से पहले ही साहब अपने दल बल के साथ वहां से रफू झन्ना अर्थात चंपत हो गए।
इन पुलिस अधिकारी द्वारा मीडियाकर्मियों से अभद्रता की शिकायत समस्त मीडिया कर्मियों ने होशंगाबाद एसपी एमएल छारी से की गई, साथ ही उनसे ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि संबंधित अधिकारी द्वारा मीडियाकर्मियों से की गई अभद्रता करने वाले पुलिस अधिकारी पर कडी कार्यवाही की जाए।
इसी संबंध में कल ही आरोपित व्यक्ति की पत्नी द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिला कलेक्टर महोदय के पास शिकायत की थी कि उसका पति 420 आई.पी.सी मामले में जेल में हैं।
साथ ही एक अन्य मामला तवा नगर थाने में दर्ज है। जिसमें पुलिस द्वारा राजी नामा करवाने के नाम पर आरोपी के परिजनों व पत्नि को परेशान किये जाने की शिकायत की गई ।
जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा सज्ञान में लेने की बात कही गई थी,
वही इस संबंध में ind 24 के मीडिया कर्मी लोकेश मालवीय का कहना है कि -मुझे जानकारी मिली कि पुलिस की वर्दी पहने कुछ आदमी आरोपी दीपक पाण्डे को लेकर उसके घर के अदर जबरन घुसकर गाली गलौच व झूमाझटकी कर रहे है और यह कह रहे है कि स्वयं की नगढी जेवरात या ब्लैक चैक आदि दो, सूचना मिलते ही मैं और साथी साधना न्यूज़ के मिडियाकर्मी विनय तिवारी के साथ मौका स्थल पर पहुँचा वहां पर जहाँ मामले की सत्यता को लेकर मेरे द्वारा वीडियो बनाई गई।
मुझे वीडियो बनाता देख मेरे एवं मेरे साथी पत्रकार के ऊपर भड़क गये,और गाली गलौच ओर झूमाझटकी करने लगे।
साथ ही उन्होंने साथी साधना न्यूज़ के मिडियाकर्मी का मोबाइल भी छीन लिया साथ ही साथ पुलिस कार्यवाही करने की धमकी देने लगे, बड़ी मुश्किल उन्होंने मोबाइल लौटाया , एक पुलिस कर्मी की नेम प्लेट में आर .एस. परिहार लिखा हुआ था उनके साथ अन्य तीन या चार पुलिसकर्मी भी साथ थे वही जानकारी अनुसार आरोपित व्यक्ति को न्यायालय से तेदूखेड़ा जाने के लिये पुलिस रिमांड मांगा गया था, लेकिन पुलिस पिपरिया पहुँची, वही तवा नगर पुलिस द्वारा पिपरिया थाने में सूचना दिये बिना एवम रोजनामचे में दर्ज किये बिना ही कार्यवाही की गई, इससे यह प्रतीत होता है कि वह कार्यवाही के साथ साथ अबैध बसूली की फिराक में थे लेकिन मिडियाकर्मियों की वजह से यह अपने मंसूबों को पूरा करने में विफल हो गये और तिलमिला उठे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129