
धानक जाति को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने हेतु कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बनखेडी- धानक जाति को बनखेड़ी विकासखंड में अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने हेतु सतपाल पलिया के नेतृत्व में धानक जाति के लोगों ने आज कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार राजीव कहार को ज्ञापन सौंपा गया ।
साथ ही इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अन्य क्षेत्र जैसे पिपरिया तहसील की ग्राम सुआखापा ,सांगई ,बडियाखेड़ी तथा सोहागपुर विधानसभा में चीचली बरेली ग्राम नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत तेंदूखेड़ा मनकापुर, खमरिया, कौडिंया बगदरा, झामर आदि रायसेन जिले के भी कई ग्रामों में भी धानक जाति को अनुसूचित जाति में लिया जा रहा है अन्य क्षेत्रों की तरह बनखेड़ी विकासखंड में ग्राम गाडरवारा खुर्द भी बिना किसी भेद भाव के धानक जाति को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल किया जाए,जिससे उन्हें उनके अधिकारों एवं शासकीय लाभों से वंचित न रहना पड़े।