
जीआरपी पुलिस ने 6 वर्ष पुराने स्थाई वारंटी के साथ, मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जबलपुर रेल पुलिस द्वारा लगातार अपराधियो पर अंकुश लाने प्रयास किए जा रहे है ।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद रेल जबलपुर के द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन एवं उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी गाडरवारा एवं चौकी प्रभारी पिपरिया के निर्देश पर गठित टीम ने 6 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी रोहित कोडिया पिता अरूण कोडिया उम्र 25 साल निवासी हाथीताल कालोनी जबलपुर जिला जबलपुर को पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
जीआरपी चौकी पिपरिया में पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी ने बताया की वरिष्ठ अधिकारीओ के आदेश पर स्थाई वारंटी रोहित कोडिया को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया है जो की विगत 6 वर्ष से फरार चल रहा था, इसी तारतम्य मे अपराध क्रं. 144/24 धारा 379 भादवि. मे आरोपी टेकराम दमाहे पिता छगनलाल दमाहे उम्र ग्राम पिण्डूकेपार थाना खैरलाजी जिला बालाघाट के कब्जे से चोरी गया मोबाईल कीमती 60,000/- रूपये का जप्त किया गया है साथ ही अपराध क्र. 16/24 धारा 379 भादवि मे आरोपी दीपक धाकङ पिता राजेन्द्र धाकड निवासी केलारस जिला मुरैना के कब्जे से चोरी गया मोबाईल कीमती 14,200 रूपये का जप्त किया गया है, मामले में कुल 74200 रूपये का मशरूका जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई हैं ।
उक्त कार्रवाई में पिपरिया जीआरपी चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सुशील सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी, अजय श्रीवास्तव, आरक्षक संगीत इवने, रवि पुरोहित, अवधेश मिश्रा सराहनीय भूमिका रही ।