महाशक्तियों का महासंग्राम 23 जनवरी को विशेष प्रस्तुतियों का भी भव्य आयोजन होगा
रिपोर्टर निखिल सोनी
आठनेर। नगर आठनेर के वार्ड क्रमांक 9 स्थित बाघेश्वर हनुमान मंदिर में 23 जनवरी महाशक्तियों का महासंग्राम होगा। इस कार्यक्रम में महाकाल की की पार्थिव शिवलिंग शोभायात्रा डमरू झांस वंदन उज्जैन एवं रिंकी मर्सकोले भजन गायकी विशेष प्रस्तुति देंगे।। इसे दिन ऊं रूद्राभिषेक पुजन हवन-यज्ञ महाआरती एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इस कार्यक्रम के संबंध में राजू रूरुपुरे ने बताया है कि इस आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है।। सुबह 7 बजे से शुरू होंगे नगर एवं आसपास कस्बे में इस धार्मिक आयोजन किया सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दी है।। इस आयोजन में भोलेनाथ व अघोरियों की चलती झांकी का नगर भ्रमण करेंगे।।