
सांडिया रोड ग्राम सिलारी के पास हुआ बाइक हादसा युवक गंभीर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बुधवार शाम मंगलवारा थाने के अंतर्गत पिपरिया सांडिया रोड पर ग्राम सिलारी के पास दो बाइक आपस में टकरा गई इस हादसे में एक 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 100 डायल वाहन की मदद से पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया ।
100 डायल चालक नर्मदा पटेल ने बताया की हेड ऑफिस से सूचना प्राप्त होने पर तुरंत हमराह सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार परते के साथ मौका स्थल पहुंच घटना की जानकारी ली गई जिसमे घटना में घायल बनखेड़ी थाना के अंतर्गत ग्राम सलैया के 30 वर्षीय नीलेश पिता मुन्नालाल अहिरवार को सिर ओर चेहरे पर गंभीर चोट पाई गई तुरंत आपातकालीन वाहन से घायल को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया युवक को डाक्टर शिव द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है जिसे जिला अस्पताल रिफर करने की बात की जा रही है ।