जिले में किसान का बेटा डीएसपी बनकर घर लौटा
मध्य प्रदेश न्यूज़
जिले के ग्राम सालीवाड़ा में रहने वाले एक किसान के बेटे ने DSP बनकर जिले का नाम रोशन किया है।
नेनपुर विकासखंड के ग्राम सालीवाड़ा के रहने वाले एक किसान परिवार से आनंद राय ने mppsc परीक्षा में (पुलिस) पांचवी रेंक हासिल कर DSP पद के लिए चयनित हुए है, आनंद ने अपने परिवार बल्कि मंडला का नाम रोशन किया।
बतादें आनंद राय के पिता सुशील राय एक किसान है और वह एक छोटे से ग्राम सालीवाड़ा के निवासी है। आनंद राय की प्रारम्भिक शिक्षा ग्राम के ही स्कूल में हुई, और फिर नैनपुर के सरस्वती शिशु मंदिर से माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षा हासिल की फिर इंदौर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर MPPSC की परीक्षा पास कर DSP पद के लिए चयनित हुए है।
आनंद राय सामान्य किसान परिवार से 3 बहनो में इकलौते भाई है आनंद का कहना है कि नियमित पढ़ाई और थोड़ी सी कोचिंग के बाद मैंने यह मुकाम हासिल किया यदि आगे बढ़ना है तो लक्ष्य तय करो और आगे बढ़ते चलो सफलता जरूर मिलेगी। आनंद का परिवार इस उपलब्धि से बहुत खुश है