
15 अगस्त पर पुलिस बैंड देगा परेड में प्रस्तुति, पुलिस अधीक्षक ने किया उत्साहवर्धन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड का गठन किया गया है, आगामी राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) के अवसर पर प्रत्येक जिले में आयोजित परेड में इस वर्ष पुलिस बैंड शामिल किया जाना है जिसके पालन में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला नर्मदापुरम में पुलिस बैंड दल का गठन किया गया है जिन्हे मुख्यालय स्तर पर 23 वी वाहिनी विसबल भोपाल में प्रशिक्षण दिया गया है ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड की रिहर्सल रक्षित निरीक्षक नर्मदापुरम के नेतृत्व में पुलिस लाईन परेड ग्रांउड में प्रारंभ की गई जिसमें नर्मदापुरम जिले के पुलिस बैंड दल ने भी उत्साहपूर्वक रिहर्सल किया जिसका निरीक्षण पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा दल में सम्मिलित कर्मचारियो को उत्साहवर्धन किया एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस परेड में उतकृष्ट प्रदर्शन हेतु रिहर्सल के माध्यम से और सुधार करने के निर्देश दिये ।