भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे आदिवासी अंचल मटकुली सुनी किसानों जन समस्या
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ बुधवार को भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी आदिवासी अंचल ग्राम पंचायत मटकुली पहुंचे, बैठक के दौरान किसान मोर्चा पचमढ़ी अध्यक्ष संजू राय ने किसानो की सबसे बड़ी समस्या सोसायटी में खाद और बीज की उपलब्धता को लेकर बात रखी जिसे संज्ञान में लेकर तुरंत संबंधित अधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने अवगत कराया और शीघ्र ही स्टाक उपलब्ध कराने निर्देश दिए ।
सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुखिया द्वारा चलाई जा रही किसान हितेषी योजना, ट्रांसफार्मर योजना, सड़क निर्माण एवं ग्रामों में किए गए कार्यों को लेकर आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान किसान मौर्चा पचमढ़ी मंडल अध्यक्ष संजू राय, उपाध्यक्ष भगवान दास साहू, बसंत मेहरा, बुद्धू राय, पुरुषोतम पटेल, जितेंन्द्र राय, पवन पटेल, मोहसिन खान एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।