
पेशी से लौटे पटवारी की ह्रदय घात से हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया राजस्व विभाग में पदस्थ पटवारी की मंगलवार बुधवार देर रात ह्रदयघात होने से मौत की खबर ने सनसनी फैला दी है ।
आपको बता दे की पटवारी प्रवीण मेहरा कुछ माह से काफी परेशान चल रहे थे एक फौती नामांतरण केस में पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी ने इनकी शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, बताया जा रहा है की मंगलवार को हुई पेशी के बाद काफी तनाव एवं किसी का सहयोग न मिलना इस बड़ी दुर्घटना का सामने आना हो सकता है ।
मंगलवारा थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार को इनकी अचानक तबियत खराब हो गई थी जिन्हे परिजनों ने निदान अस्पताल में भर्ती कराया था इसका इलाज चल रहा था देर रात्रि करीबन 2:30 बजे की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई उक्त मामले में मर्ग कायम कर जांच में ले लिया गया है ।