एक और दुर्घटना मटकुली झिरिया के पास बाइक सवार हुआ दुर्घटनाग्रस्त
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया पचमढ़ी रोड ग्राम मटकुली एवं के पास एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को दुर्घटनाग्रस्त कर घायल कर दिया जिसे तुरंत आपातकालीन वाहन के ईएमटी तारिक अली ड्रेसेस आशीष बेस पायलेट गोपाल एवं पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है यहां पर प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है अस्पताल में पदस्थ डाक्टर विभा गोस्वामी प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अज्ञात वाहन द्वारा डापका निवासी शैलेंद्र सोलंकी को टक्कर मार दी सूचना पर तुरंत आपातकालीन वाहन ने शासकीय अस्पताल पहुंचाया पेट में चोट आई है हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है पुलिस को सूचना दे दी गई है