
विश्व हिंदू परिषद ने तहसील चौराहे पर फूंका राहुल गांधी का पुतला
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ लोकसभा संसद में चल रहे व्यक्तत्व के दौरान विक्षप नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर भड़के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पिपरिया के तहसील चौराहे पर नाराजगी जताते हुए राहुल गांधी का पुतला दहन किया एवं राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र भार्गव ने बताया की विपक्ष नेता द्वारा संसद में हिंदू धर्म पर जो टिप्पड़ी की है अत्यंत निंदनीय है राहुल ये भूल गए की सत्ता में ये हिंदुओ की वोट से पहुंचे है ओर चुनाव जीते है हिंदू धर्म विरोधी कैसे हो सकता है ।