
आपके पास जो है वो दे जाइये हम उसे गरीबो को दे देंगे -नेकी की दीवार पहुचीं धारगांव
पिपरिया। दिल मे जुनून और जिगर में कुछ करने की चाह हो तो आदमी को हर काम मे आनंद की अनुभूति होती है।
ऐसा ही कुछ पिपरिया के समाजसेवियों में देखा गया जिन्होंने की एक ऐसी पहल जिससे गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को अच्छा भोजन अच्छे कपड़े मिल सके अच्छे जूते पहन सके स्कूली बच्चे ठंड से बच सकें इसके लिए अच्छी स्वेटर कमल बांट रहे हैं । लगातार विगत वर्षों से इस पहल को न सराहा गया बल्कि इस कार्यक्रम में कई लोगों ने जुड़कर अपना योगदान देना शुरू कर दिया समाजसेवा का ऐसा जुनून की कोई भी समाजसेवी अपना नाम नही बताना चाहता बस जितना हो सके गरीबो की मदद कर दो और कहना है हम तो कर ही रहे है अगर आपके पास है वो भी दे दीजिए शायद किसी गरीब के काम आ जाये।