
बनखेड़ी गाडरवाड़ा रोड पर कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर नगर सैनिक की हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बनखेड़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लामटा तिराहे के पास बनखेड़ी गाडरवाड़ा रोड पर एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक सवार को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया घटना में बाइक पर सवार 55 वर्षीय नगर सैनिक चंद्रभान पिता मानसिंह किरार निवासी मछैरा खुर्द की मौत हो गई ।
उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत मौका स्थल पहुंच पंचनामा तैयार कर मारुति वैगनार क्रमांक एमपी 49 सी 4768 के चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटनाकारित करने एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है वही वाहन को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है मामले में जांच जारी है ।