मालिको में हुआ विवाद कारण मुर्गे ने की हद पार_ पिपरिया थाने पहुंचा अनोखा मामला
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ)
पिपरिया_ मंगलवारा बाजार क्षेत्र अंडरब्रिज के पास मुर्गे बेच रहे दुकानदारों में मुर्गे की हद को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की मुर्गों की मालकिन थाने पहुंच गई ।
थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने बताया की अंडरब्रिज के पास लगने वाली मुर्गा की 2 दुकानदारों का आपस में विवाद इस बात को लेकर हो गया कि मेरी हद के मुर्गे तेरी हद में कैसे आ गए, राजकुमारी पिता छेदीलाल अमोली के द्वारा 100 नंबर पर कॉल करने पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया एवं दोनों दुकानदारों को समझाया गया कि अपनी दुकान के मुर्गे अपनी हद में रखें व आवश्यक हिदायत दोनों दुकानदारों को दी गई है जिससे मामला सुलझ पाया ।