
जबलपुर से इटारसी जा रही ट्रेन से गिरा अज्ञात युवक हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया जीआरपी चौकी से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक 35 वर्षीय युवक की ट्रेन दुर्घटना में मौत की खबर प्रकाश में आई है ।
जीआरपी चौकी प्रभारी पी के अहिरवार के अनुसार घटना की जानकारी गैंगमेन मनोज वर्मा द्वारा प्राप्त होने पर तुरंत प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी एवं आरक्षक संगीत इवने को घटना स्थल पर पहुंचाया ।
उक्त घटना में अज्ञात घायल की मौत ट्रेन हादसे में होने की पुष्टि की गई है जिसे पिपरिया शासकीय अस्पताल मर्चुरी रूम में भेजा गया है घटना के संबंध में अज्ञात की पहचान अभी नहीं हो पाई है जिसे आसपास के संबंधित थाना पुलिस को सूचित कर कर दिया है घायल व्यक्ति के दोनो पैर ट्रेन दुर्घटना में काट जाने के कारण मौत हो गई है मामले मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।