
दुष्कर्म के आरोपी जीजा साले पुलिस की गिरफ्त में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ दो सप्ताह पूर्व नाबालिग गुमशुदगी मामले में मंगलवारा थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए जीजा एवं साले को दुष्कर्म का दोषी बनाया गया ।
मामले में खुलासा करते हुए मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने बताया की दिनांक 15 तारीख को फरियादिया ने थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई थी की अज्ञात के द्वारा उसकी नाबलिक लड़की उम्र 17 साल को किसी ने बहला फुसला कर भगाकर ले गया है उक्त रिपोर्ट पर थाना पिपरिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 118/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
मामले में पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र जिला नर्मदापुरम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव के आदेश पर नाबालिग लड़की को ले जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी एवं अपहरता की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई ।
उक्त प्रकरण में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि अपहरता ग्राम रेवा बनखेड़ी थाना सोहागपुर में देखी गई हैं सूचना की तस्दीकी हेतु पुलिस टीम को तत्काल रेवा बनखेड़ी रवाना किया जो मुखविर के बताये स्थान पर तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया नाबालिक के बयान के आधार पर प्रकरण की अपहरता के कथनों के आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376, 376 (2), 34 भादवि 3/4, 5/6 पास्को एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपीगण चांदी उर्फ चंदन सिंह पिता कल्लू केवट उम्र 26 साल नि. रेवा बनखेड़ी, जीतेन्द्र उर्फ धूरी पिता भगवत सिंह उम्र 32 साल नि० ग्राम सर्रा थाना पिपरिया को गिरफ्तार का न्यायालय पेश किया गया आरोपीगण को न्यायालय द्वारा न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।