
जिले भर में उत्साह पूर्वक मनाया राम नवमी पर्व
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ राम जन्मोत्सव पर्व रामनवमी जिले भर में बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया हिंदू पारायण जनता ने सुबह से ही मंदिर प्रांगण में पूजन भजन कीर्तन भंडारे इत्यादि किया इसके बाद शाम को हिंदू परिषद के तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया । यह शोभा यात्रा पचमढ़ी रोड दुर्गा मंदिर, नाका, इतवारा बाजार से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए ओवरब्रिज मंगलवारा चौक होते हुए पुराना गल्ला मंडी स्थित श्री हनुमान मंदिर पहुंचकर समापन किया जाएगा ।
शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया जिसमें जल प्रसादी, शरबत, लस्सी आदि से यात्रा में शामिल सभी भक्तों को राहत पहुंचाई गई, इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम सीता मैया लक्ष्मण जी, हनुमान जी, भोलेनाथ मुख्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही, शहर के विभिन्न अखाड़े भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भगवान राम को सलामी दी इस शोभायात्रा की झांकी देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।