जय प्रकाश वार्ड में सट्टा लिखते युवक हुआ गिरफ्तार – स्टेशन रोड थाने का मामला
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया - स्टेशन रोड थाना पिपरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जय प्रकाश वार्ड से एक युवक को सट्टा लिखते गिरफ्तार किया गया है ।
स्टेशन थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र ओनकार ने बताया कि मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत थाना प्रभारी निकिता विल्सन के आदेश पर आरक्षक ललित सिंह ठाकुर एवं स्नेह साहू के साथ जय प्रकाश वार्ड पहुँच बताए गए व्यक्ति को मौका स्थल पर सट्टा लिखते पकड़ा गया जांच पर उक्त व्यक्ति के पास से सट्टा पर्ची व 150 रुपये नगद जप्त किये, जिस पर सट्टा एक्ट की कार्यवाही की जा रही है ।