
आदिवासी अंचल में आंगनवाड़ी का मतदाता जागरूकता कैंप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत से पूर्व शासन प्रशासन विभिन्न माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने प्रेरित कर रहे है ।
इसी कड़ी में हिल स्टेशन पचमढ़ी के ग्राम पगारा में नवरात्रि महिला जागरूकता कैंपेन स्वीप एक्टिविटी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे उपस्थित सभी महिलाओं को रंगोली एवं महेंदी के माध्यम से मतदान करने एवं मतदान के महत्व की समझाइस दी गई साथ ही शपथ भी दिलवाई गई ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पर्यवेक्षक रजनी वर्मा, कार्यकर्ता रोशनी मेहरा, सहायिका अनिता दरशमा, किशोरी बालिकाएं, महिलाए उपस्थित रही ।