
प्रशासन उतरा सड़क पर, मास्क नहीं लगाने पर लगाई फटकार,लगाया जुर्माना
पिपरिया । नगर के सरदार वार्ड में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने शनिवार को सड़क पर मार्च किया। वही सरदार वार्ड का भ्रमण कर नागरिकों को एहतियात बरतने की सलाह दी। शनिवार को बीएमओ डॉ एके अग्रवाल स्वास्थ्य अमले के साथ पॉजिटिव मरीज के घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को आइसोलेशन सेंटर मैं भर्ती कराया। प्रशासन ने मरीज के घर के आस-पास सहित मुख्य मार्ग को बैरिकेड से बंद कर दिया। ताकि लोग यहां आवागमन से बचें और सुरक्षित रहे। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के भोपाल स्थानांतरण के बाद शनिवार को नवागत एसडीएम नितिन टाले ने पदभार ग्रहण करने के बाद फील्ड पर काम शुरू कर दिया। उन्होंने एसडीओपी शिवेन्दु जोशी तहसीलदार राजेश बोरासी सहित दोनों थाने के पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण किया।इस दौरान मास्क नहीं लगाने वाले लापरवाह दुकानदारों और नागरिकों को प्रशासनिक अधिकारियों ने फटकार लगाई। नगर पालिका सीएमओ बिनोद प्रजापति के निर्देशन में धारा 188 का उल्लंघन करने पर जुर्माने की रसीदे काटी गई। नगर में निरन्तर पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना और संक्रमण से बचने मास्क लगाने और भीड़ से दूरी बनाए रखने सचेत किया जा रहा है।