
1 लाख रूपये से अधिक की अवैध शराब, महुआ लाहन पुलिस ने की नष्ट, 4 के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ लोकसभा निर्वाचन को दृष्टीगत रखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के दिशा निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया मोहित कुमार यादव के आदेश पर थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ पिपरिया निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया की एक टीम गठित कर अवैध शराब की धरपकड़ एवं उसके व्यवसाय पर रोकथाम कार्रवाई की गई ।
थाना प्रभारी विजय सनस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कुचबंदिया मोहल्ला, अम्बेडकर वार्ड पिपरिया से चार अलग अलग आरोपियों से कुल 128 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई व करीब 1000 लीटर महुआ लाहन कीमत करीब एक लाख रुपये का नष्ट किया गया, उक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया पर अपराध क्रमाकं 139/2024 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम, अपराध क्रमाकं 138/2024 34(1) आबकारी अधिनियम अपराध क्रमाकं 140/2024 धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम, अपराध क्रमाकं 141/2024 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये ।
उक्त कार्रवाई में डेविड पिता राजू कुचबंदिया उम्र 31वर्ष, 34 वर्षीय महिला पति अमर कुचबंदिया, 60 वर्षीय महिला पति अशोक कुचबंदिया, 30 वर्षीय महिला पति विजय कुचबंदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उक्त आरोपियों के पास से 128 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 13,000 /- रुपये कुल – 1000 लीटर महुआ लाहन कीमत करीब 1,00000/- रुपये जब्त कर नष्ट किया गया ।
उक्त कार्रवाई में पिपरिया एसडीओपी मोहित कुमार यादव के निर्देशन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक शरद बरड़े, जी.एस. ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान, महेन्द्र ओनकर, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़, नंदकिशोर अहिरवार, देवेन्द्र मांझी, आरक्षक प्रदीप यादव, प्रभाकर चौधरी, धनेन्द्र चौहान, दुर्गेश लोधी, दीपक लोधी, मनोज करोचे, सनेह साहू, प्रदीप सोनी, लोकेश शिल्पी, महिला आरक्षक ईशिका दुबे, निधी तिनगुरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।