
कोरोना का वायरस संक्रामण पूरी रफ्तार के साथ जिले की सीमाओं पर
जिला बैतूल कोरोना का वायरस संक्रामण पूरी रफ्तार के साथ जिले की सीमाओं पर दौड़ रहा है पिछले 4 दिनों के आंकड़े पर नजर डालें तो शनिवार जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का रिकार्ड तोड़ आंकड़ा 18 पर पहुंच गया था रविवार सोमवार मंगलवार 15, 15 सरकारी रिकॉर्ड मैं अपनी आमद दर्ज कराई गई संक्रमण का दौर अभी भी कम होने आसार नजर नही आ रहे क्योंकि बुधवार दोपहर जिले में 16 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जिसकी पुष्टि कोविड 19 नोडल अधिकारी सौरव राठौर द्वारा की गई जिले का टोटल आंकड़ा 416 हुआ जिसमें से ठीक 288 हुए 122 कोविड 19 सेंटर पहुंचाया गया जिले में अब तक 6 मौत हुई