
तेज रफ्तार रेत माफियो का आतंक बुजुर्ग एवं युवती को लिया चपेट में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्य प्रदेश सहित जिले भर में रेत माफियाओं का आतंक चरम पर है बेखौफ सड़क पर दौड़ती ट्रैक्टर ट्राली कब किसे अपना शिकार बना डाले कोई नही जानता जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में देखने मिलता है नाही इन पर कोई अंकुश लगाने वाला है और नाही इनके खिलाफ कुछ कहने वाला क्योंकि सभी जानते है इन पर कार्रवाई नहीं हो सकती प्रशासन भी चुपचाप चुप्पी साधे हुए बैठा है ओर ये लोग लगातार धरती मैया का सीना छलनी करते हुए बेखौफ अपना काम कर रहे है ।
शुक्रवार को स्टेशन रोड थाना पिपरिया के ग्राम नंदवाड़ा व लांक्षी के बीच अपनी 18 वर्षीय बच्ची के साथ मोटर साइकिल से घर जा रहे 50 वर्षीय बद्री पाल पिता बाबूलाल पाल इसकी चपेट में आ गए जिन्हे स्थानीय ग्रामीणजन एवं 100 डायल पर तैनात पायलेट संजय पटेल एवं सहायक उपनिरीक्षक भगवानदीन विश्वकर्मा ने शासकीय अस्पताल पहुंचाया घायलों में बद्री पाल की हालत नाजुक बताई जा रही है, वही बच्ची का इलाज जारी है ।
इसी मामले में स्टेशन रोड थाना प्रभारी विजय सनस ने बताया की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है मामले को गंभीरता से लिया गया है टीम का गठन कर मौका स्थल पर पहुंचाया गया है अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है ।