ग्राम खिड़िया में किसानों के घरों में लगी भीषण आग दमकल और आधा दर्जन पंपों से आग पर पाया काबू
पिपरिया शुक्रवार शनिवार दरमियानी रात मंगलवारा थाना के ग्राम ग्राम खिडिया में अचानक अज्ञात कारणों से किसानों के घरों में भीषण आग लग गई. आग धीरे-धीरे सुलगती रही जब तेज लपटें उठने लगी तब किसानों और परिजनों आग लगने का पता चला तत्काल डायल हंड्रेड सहित पुलिस को नगर पालिका को आगजनी की सूचना दी गई. जब तक दमकल पहुंचती ग्रामीणों ने आधा दर्जन सिंचाई पंपों से मकान से उठती आग की लपटों को बुझाने का प्रयास किया.इसी बीच नगरपालिका दमकल ने मौके पर पहुंच प्रेशर पंप से भीषण भड़कती आपको धीरे-धीरे नियंत्रित किया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.ग्रामीणों के अनुसार आगजनी में आग के शोले विस्फोट के साथ मकान से उठ रहे थे लोग भयभीत हो गए थे.मंगलवारा थाना हवलदार गणेश राय ने बताया पुलिस ग्रामीणों और नगर पालिका स्टाफ के घंटों प्रयास के बाद मकानों में लगी आग पर काबू पाया गया.आगजनी में नुकसानी का आकलन कर किसान थाने में सूचना दर्ज कराएंगे उसके बाद ही पता चलेगा इस दुर्घटना में कितना नुकसान हुआ है. किसानों की इस आगजनी में घर गृहस्थी कृषि सामान जलकर खाक हो गई है सहयोग से कोई जनहानि नहीं हो पाई.मंगलवारा थाने के अनुसार आगजनी की वारदात खिड़िया निवासी रमेश रघुवंशी और माधो रघुवंशी के मकान में आग लगने से हुई है मोके पर थाना मोबाइल 100 डायल एवं ग्राम के 6 ट्रैक्टरो के पमपो गावो के लोगों की मदद से आग बुझाई गई.