HSRP नंबर प्लेट लगना अनिवार्य, 145 वाहनों पर अबतक 72500 की चालानी कार्यवाही

नर्मदापुरम

HSRP नंबर प्लेट लगना अनिवार्य, 145 वाहनों पर अबतक 72500 की चालानी कार्यवाही। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार जिला नर्मदापुरम में संचालित सभी प्रकार के छोटे तथा बड़े वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) लगना अनिवार्य हो गया है, आरटीओ द्वारा लगातार कार्यवाही में वाहनों के चालान काटे जा रहे है, जारी आदेश के उपरांत अब तक आरटीओ जांच दल द्वारा सैकड़ों वाहनों की जांच में 145 वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नही पाए जाने पर 72500 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई, जो लगातार जारी रहेगी, साथ ही चलानी कार्यवाही के दौरान जांच दल द्वारा सभी वाहन चालकों को HSRP लगाने के लिए प्रेरित तथा नंबर प्लेट लगने से होने वाले फायदे को बताया जा रहा है, आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान द्वारा बताया गया की माननीय उच्च न्यायालय की गाइड लाइन के अनुसार सभी छोटे तथा बड़े वाहन जो 1 अप्रैल 2019 के पहले रजिस्टर्ड हुए है, इन वाहनों में उच्च न्यायालय द्वारा HSRP नंबर प्लेट का लगना अनिवार्य किया गया है, जिन वाहन संचालक द्वारा अभी तक HSRP नंबर प्लेट नही लगाया गया है, वे ऑनलाइन पोर्टल द्वारा शीघ्र ही अपने वाहनों के लिए HSRP नंबर प्लेट बुक करवा ले, ताकि चालानी कार्यवाही से अपने वाहनों को सुरक्षित रखा जा सके, आगामी दिनों में आरटीओ जांच दल द्वारा और अधिक सख्ती के साथ HSRP नंबर प्लेट के लिए कार्यवाही की जाएगी।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129