दिव्यांजनो के लिए क्लस्टर केम्प आयोजन की तिथियाँ निर्धारित

हाल ही में कलेक्टर धनंजय सिंह ने लोकल लेवल कमेटी की बैठक में निर्देश दिये थे कि दिव्यांजनो की समस्याओं के निराकरण एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ प्रदाय करने के लिए क्लस्टर केम्प आयोजित किये जाये। इसी अनुपालन में उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण द्वारा दिव्यांगजनो के लिए क्लस्टर केम्प आयोजन की तिथियाँ निर्धारित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगर पालिका होशंगाबाद को निर्देश जारी किये है कि वे रोस्टर अनुसार क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराए तथा दिव्यांग हितग्राहियों को क्षेत्र की आंगनबाड़ी केन्द्र में आवश्यक दस्तावेजो के साथ निर्धारित तिथि में पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत भवन में हितग्राहियों को एकत्र होने हेतु सचिव, कोटवार को ताकीद करें।
3 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेडिकल केम्प , 4 फरवरी को नगर पालिका होशंगाबाद में वार्ड क्रमांक 9 से 14 तक क्लस्टर केम्प, 5 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा में मेडिकल केम्प, 6 फरवरी को नगर पालिका होशंगाबाद में वार्ड क्रमांक 15 से 17 के लिए क्लस्टर केम्प, 7 फरवरी को डीडीआरसी होशंगाबाद में मेडिकल केम्प, 10 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेडिकल केम्प, 11 फरवरी को नगर पालिका होशंगाबाद में वार्ड 18 एवं 20 तक क्लस्टर केम्प, 12 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा में क्लस्टर केम्प, 13 फरवरी को नगर पालिका होशंगाबाद में वार्ड 21 से 24 तक क्लस्टर केम्प, 14 फरवरी को डीडीआरसी होशंगाबाद में मेडिकल केम्प, 17 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेडिकल केम्प, 18 फरवरी को नगर पालिका होशंगाबाद में वार्ड 25 एवं 28 तक क्लस्टर केम्प, 19 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा में मेडिकल केम्प, 20 फरवरी को नगर पालिका होशंगाबाद में वार्ड 29 एवं 33 तक क्लस्टर केम्प, 22 फरवरी को ग्राम पंचायत रायपुर में क्लस्टर केम्प, 24 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेडिकल केम्प, 25 फरवरी को ग्राम पंचायत जासलपुर में क्लस्टर केम्प, 26 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंवनीमालवा में मेडिकल केम्प, 27 फरवरी को ग्राम पंचायत निमसाड़िया में क्लस्टर केम्प, 28 फरवरी को डीडीआरसी होशंगाबाद में मेडिकल केम्प तथा 29 फरवरी को ग्राम पंचायत पांजराकला में क्लस्टर केम्प का आयोजन किया जायेगा। इससे पूर्व 29, 30 एवं 31 जनवरी को तथा 1 फरवरी को क्रमश: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा, नगर पालिका होशंगाबाद में वार्ड 1 से 4 तक, डीडीआरसी होशंगाबाद एवं नगर पालिका होशंगाबाद में वार्ड 5 से 8 तक में मेडिकल/ क्लस्टर केम्प का आयोजन किया जा चुका है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129