नगर की जय हो समिति द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई
नर्मदापुरम
नर्मदापुरम। नगर की जय हो समिति द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई। ज्ञात हो की समिति द्वारा पिछले 4 वर्षों से पुलवामा हमले में शहीद जवानों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इस वर्ष भी समिति द्वारा 14 फ़रवरी को कैंडल मार्च निकाला जायेगा। बैठक में महेश चौकसे, आयुष चौकसे, शैलेन्द्र चौकसे, महेश बावरिया, विवेक वर्मा, अर्पित मालवीय, सागर पटेल, देवा रूसिया, कृतिक शिवहरे, कमलेश संतोरे, अमित नायक, रवि रैकवार, टोनी दुन्दवि, अनिल अहिरवार, राजेश चौहान सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।