निशुल्क सर्व सुविधा युक्त विजय कोविड केयर सेंटर के लिए क्षेत्रवासियों समेत भाजपा नगर मंडल ने माना हेमंत खण्डेलवाल का आभार
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय विजय भवन पर पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल की प्रेरणा एवं प्रयासों से शुरू हो रहे निशुल्क सर्व सुविधा युक्त विजय गोविंद केयर सेंटर के लिए भाजपा नगर मंडल समेत क्षेत्र वासियों ने पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ,सांसद दुर्गादास उइके आमला विधायक डॉ योगेश पांडग्रे भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्या बबला शुक्ला का आभार व्यक्त किया गौरतलब है कि जिला भाजपा कार्यालय में वैश्विक महामारी करोना से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए निशुल्क विजय कोविड केयर सेंटर प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें भोजन से लेकर दवाइयों तक सभी की व्यवस्था की जाएंगी एव योग्य एव विशेषयज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजो का इलाज किया जयेगा । जो क्षेत्र की कोरोना संक्रमित मरीजों एव उनके परिजनों के लिए बहुत ही राहत भरी खबर है। आमला नगर मंडल के अध्य्क्ष रामकिशोर देशमुख, विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र गढेकर चिरोंजी पटेल ओमप्रकाश मालवीय अशोक नागले प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले संजय जैन भोला वर्मा लखन यादव राकेश धमोड़े हरि यादव गणेश यादव गोपेन्द्र सिंह समेत सभी कार्यकर्ता एव पदाधिकारीयो एव प्रबुद्ध जनो ने आभार व्यक्त किया।