हरदा की घटना के बाद आमला मै प्रशासन की मुस्तैदी

रिपोर्टर,सुमित महतकर आमला

आमला नगर के राजस्व विभाग की टीम ने पटाखों की दुकानों तथा मार्केट कुछ पटाखा व्यवसायी द्वारा पटाखा रखने वालो की दुकानों का भी निरीक्षण किया जिसमे कुछ दुकानदारों द्वारा बताया गया कि हमारे पास स्टॉक नही है जो बचता है वो वापस कर देते हैं किसी भी दुकानदार के पास कोई भी स्टॉक नही मिलने की सूचना मिली है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ नगर की दुकानों पर पटाखे रखने की खबर सुनने को मिल रही हैं । गौरतलब है की प्रशासन इन दुकानदारों पर सख्ती से जांच कर कार्यवाही करे तो मार्केट की दुकानों पर बारूदी पटाखे मिल सकते है । साथ ही अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया द्वारा बताया गया की हमारे द्वारा नगर की 8 दुकानों का निरीक्षण किया गया । किंतु पटाखे का स्टॉक नही मिल पाया और साथ ही ग्राम बोथिया में स्थित जिला कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी तहसिलदार द्वारा शिवशक्ति इंटरप्राइजेस पटाखा गोडाउन पर भी पहुंचकर भौतिक सत्यापन कर निरीक्षण किया गया

*इनका कहना है*

अगर किसी भी पटाखा व्यापारी द्वारा

कोई भी मार्केट की दुकान तथा घर पर भी पटाखे का स्टॉक रखते है तो उन पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी

*अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया*

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129