ग्राम समग्र विकास ही परम ध्येय _ डॉ योगेश पंडागरे
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला _ गांव की मूलभूत सुविधाओं सहित गांव का समग्र विकास हो यही मेरा परम् ध्येय है शासन की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिल सके इसके लिये भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास की गंगा अविरल बह रही है उक्त आशय के विचार डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला ने आज ग्राम बाबरबोह में घाट निर्माण के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किये ।
ग्राम बाबरबोह में शंकरी नदी पर 10 लाख की लागत से सुंदर घाट निर्माण हुआ इसके लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ योगेश पंडागरे उपस्थित थे, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में यदुराज सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष भाजपा खेड़ली मोरखा मंडल उपस्थित थे ।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम बाबरबोह के वरिष्ठ भाजपा नेता पंढरी डोंगरे ने की वही अन्य अतिथियों के रूप में सुभाष सोलंकी विस्तारक आमला विधानसभा, गुलाबचंद चौरे जनपद सदस्य, श्रीमती संध्या चंद्रभान डोंगरे सरपंच बाबरबोह, सेवंती संतोष घाघरे, उपसरपंच डॉ नरेंद्र सूर्यवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता रामनाथ डोंगरे आदि उपस्थित रहे ।
डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला और यदुराज सिंह रघुवंशी मण्डल अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों का ग्राम में जगह जगह भव्य स्वागत हुआ ढोल ढमाके बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ अतिथियों का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया, ग्राम के प्रमुख मंदिर में सप्त ऋषि की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विधायक शामिल हुए और पूजन अर्चन किया तथा यहां पर लोगो की मांग पर शेड निर्माण के लिये राशि स्वीकृत करने की घोषणा की ।
लोकार्पण के कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वागत भाषण यदुराज सिंह रघुवंशी ने दिया और विधायक डॉ पंडागरे के प्रति आभार व्यक्त किया ।भाजपा के वरिष्ठ नेता पंढरी डोंगरे ने भी जनसमूह को सम्बोधित किया ।
उल्लेखनीय है कि शंकरी नदी पर बना विशाल घाट आमला क्षेत्र का सबसे सुन्दर दर्शनीय स्थल बना है, कार्यक्रम में सभी ने भाजपा सरकार के कार्यो की प्रशंसा की, लाडली बहना योजना के माध्यम से बहनों के लिये अनुपम उपहार भाजपा सरकार ने दी है ।
कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन अनिल सोलंकी ने किया ।
कार्यक्रम में मयूर सुरजेकर, रॉबर्ट जैकब, अकरम खान, अतुल पारखे, बलवंत पाटनकर, पारथ पटेल, महेश डांगे, अनिल सोलंकी, रंजीत सिंह राठौर, योगेश रघुवंशी आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एकनाथ पारखे, शुभम साहू, मधु देशमुख, मंचित, सुनील साहू, महादेव पाटनकर, सचिव संदीप रघुवंशी, सुनील पाटनकर आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे खास बात यह रही कि महिलाओं की उपस्थित सबसे ज्यादा थी, सभी ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया ।