
P G कालेज में सप्लीमेंट कॉपी की असंतोष जनक जांच के संबंध में प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा दिनांक 3/12/2019 को पीजी कॉलेज में बीएससी बीकॉम दिए जी एटीकेटी सप्लीमेंट्री में सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिकाओं की असंतोषजनक जांच किए जाने के कारण आज कॉलेज में छात्र नेता सेवा संघ बार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कालेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा तथा यह मांग की कि उचित कमेटी बनाकर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की मांग की जिसमें छात्र-छात्राओं को न्याय मिल सके छात्र-छात्राओं को आरटीआई के तहत कॉपियों की फोटो कापियां दिया जाए ऐसा नहीं किए जाने पर छात्र-छात्राओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इसमें मयूर पटेल इंद्रजीत पटेल शिव कुमार दुबे प्रशांत मालवीय अनिरुद्ध अभिषेक रोहित बंशकार सौरभ पटवा शिवा पटेल आयुष साहू तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे