पिपरिया स्टेशन पर ट्रेन से गिरा युवक घायल अवस्था में पहुंचाया अस्पताल, इलाज के दौरान हुई मौत
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ रेल्वे स्टेशन पर बीती रात करीबन 10:00 से 11:00 बजे के बीच इटारसी से जबलपुर की तरफ जा रही है ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है ।
पिपरिया जीआरपी चौकी प्रभारी आर एम झारिया एवं आरक्षक अमर धुर्वे ने बताया की अचानक ट्रेन से गिरने के दौरान युवक का दाहिना पैर घुटने के पास से कट गया एवं बायां पैर जांघ के पास से कट गया था आरपीएफ एवं जीआरपी को स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना दी गई जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल को पिपरिया अस्पताल पहुंचाया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, मृतक की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है, अज्ञात मृतक के गले में ताबीज, हाथों में अंग्रेजी में रोनक हिंदी में गिटार, स्टार और श्री रानू गुदा पाया गया । फिलहाल मृतक को मरचूरी रूम में रखा गया है साथ ही परिजनों के संबध में जानकारी ली जा रही है आसपास के संबंधित थाना चौकी क्षेत्र को सूचना दे दी गई है ।