*न.पा. मेरी तरफ भी देदो ध्यान कबसे लेटा हुआ हुआ
रिपोर्टर,सुमित महतकर आमला
आमला। नगर में उड़ रही स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां , एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार हर घर शौचालय बनाने की बात कर रही है तो स्वच्छता अभियान चला रही है वही दूसरी और नगर में शौचालय एक जगह पसरा हुआ दिखाई दे रहा है। शहर में स्थित तहसील के सामने वार्ड नं 1 खानापुर रोड स्थित एक मैदान में पसरा हुआ है कई दिनों से शौचालय नपा का इस और नही ध्यान खुले में शौच करने के लिए मजबूर होते लोग वार्ड नं 1 के रहवासी सोनू अतुलकर ने बताया की पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे का आमला नगर आगमन होना था उस समय नपा द्वारा सुलभ शौचालय को ले जाकर वहां व्यवस्था बनाई गई थी। किंतु उसके बाद से नपा की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई देती नजर आ रही है । जिससे की कई जगहों पर खुले में शौच करने पर लोग मजबूर होते है