कायस्थ महासभा का अहम निर्णय नहीं होगा मृत्यु भोज,गरीबों को दिया जायेगा दान
नर्मदापुरम। अ.भ.कायस्थ नगर उपाध्यक्ष के छोटे भाई स्व.सुनील श्रीवास्तव जी के देहांत हो जाने के उपरांत उनके निवास पर कायस्थ समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा रखी गई और सभी सामाजिक लोगो की सहमति से मृत्युभोज जैसी कुप्रथा को बंद करने का निर्णय लिया। मृत्यु भोज की बजाय हम गरीबों को दान दे या जनहित का कोई काम करें।मृतक व्यक्ति की आत्मा की शांति, तर्पण क्रिया और हवन को ही जरूरी माना गया है। मृत्यु भोज एक अनावश्यक परंपरा है , जो बंद होनी चाहिए। परिजनों के साथ पूजन तथा ब्राह्मण भोज ही कराया जाये,उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओ ने इसका समर्थन किया । नगर अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव , संतोष व्यवहार, निशांत सक्सेना, नीरज श्रीवास्तव, सीताराम श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, गोलू श्रीवास्तव, गगन श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नीतू श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष सुश्री रेखा व्यवहार, श्रीमती श्रुति राय, काजल सक्सेना,निर्मला श्रीवास्तव एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।