गणतंत्र दिवस के आमंत्रण कार्ड पर नहीं छपा मुख्य अतिथि का नाम
नाम न छापने की नगर में हो रही चर्चा
सोहागपुर// नगर के पंडित जवाहरलाल स्मृति महाविद्यालय प्रांगण में इस वर्ष गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पहले अनुविभागीय कार्यालय द्वारा कार्यक्रम का आमंत्रण कार्ड नगर के गणमान्य नागरिकों, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को भेजा गया। लोगों के घरों तक पहुंचे इस आमंत्रण कार्ड की चर्चा पूरे नगर में रही। नगर में चर्चा का विषय यह रहा कि कार्ड में किसी भी मुख्य अतिथि का नाम या पद नहीं लिखा था। कार्ड पर छपा हुआ था कि ध्वजारोहण प्रातः 9:00 बजे माननीय मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस जैसे कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड पर मुख्य अतिथि का नाम ना होना किस बात की ओर इशारा करता है। हालांकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सभी कार्यक्रम संपन्न हुए और उनके साथ नगर परिषद अध्यक्षया श्रीमती लता यशवंत पटेल भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के पश्चात जब एक मीडिया कर्मी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी विजेंद्र रावत से इस विषय पर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि कार्ड में नाम न छापने से कार्यक्रम पर क्या फर्क पड़ गया। उनका यह जवाब उपस्थित नागरिकों, पत्रकारों एवं अधिकारियों की समझ से परे रहा।
वही जब जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल से इस विषय पर चर्चा की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने भी कार्यक्रम में आने से पहले अनुविभागीय अधिकारी से लिखित में लिया की वे कार्यक्रम में क्यों उपस्थित हो क्योंकि आमंत्रण कार्ड में तो उनके नाम या पद का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। हालांकि आमंत्रण कार्ड में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथि का नाम न देने का कारण कुछ भी रहा हो परंतु इसे लेकर पूरे नगर में चर्चा का बाजार गर्म है कि नाम न देने का कारण क्या हो सकता है जबकि गाइडलाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष द्वारा ही ध्वजारोहण किया जाता रहा है।