ब्राह्मण समाज की जिला अध्यक्ष बनी कार्तिका मिश्रा
ब्राह्मण समाज की जिला अध्यक्ष बनी कार्तिका मिश्रा
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सावित्री तिवारी की अनुशंसा पर शोभापुर निवासी श्रीमती दामोदर कार्तिक मिश्रा को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा मध्य प्रदेश द्वारा जिला बैतूल का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया
जिससे सारे ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर है
एवम इस मौके पर श्रीमती कार्तिक मिश्रा ने सारे ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया,एवम कहा कि उनका सारा ध्यान ब्राह्मण समाज को एकत्रित करने एवम आने वाले समय में सारे जिले में बड़े स्तर पर ब्राह्मण समाज को जोड़ने एवम कार्यक्रम करने पर होगा।
ब्रामण समाज के प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी,लष्मीकांत पांडे,वतन मिश्रा, आभास मिश्रा, सोनू भारद्वाज,अरुण शर्मा आदि लोगो द्वारा बधाईया प्रेषित की गई।