सीएम राइज स्कूल हिड़ली को भूूतपूर्व छात्रों ने भेंट की सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा
रिपोर्टर, निखिल सोनी
सीएम राइज स्कूल हिड़ली को भूूतपूर्व छात्रों ने भेंट की सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा
आठनेर ।। ग्राम हिडली स्थित सीएम राइजिंग स्कूल में 26 जनवरी 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिड़ली के भूतपूर्व छात्रो द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा भेेटकर उन्हें याद किया गया।
वर्ष 22 में कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्र दीपेश जीतपुरे, शरद जितपुरे, चेतन लहरपुरे, जय बसंतपुरे,अरुण राखड़े एवं ज्ञानेश्वर पिपरोले द्वारा सीएम राइज स्कूल हिड़ली के मुख्यद्वार पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा भेट की.
26 जनवरी के उत्सव समारोह के पश्चात ग्राम सरपंच रामा जी इवने के करकमलो द्वारा जनप्रतिनिधियो एवं ग्रामीणजन की उपस्थिति मे सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया गया।