तहसीलदार नीरज कालमेघ का स्थानांतरण भोपाल हो जाने से श्री हनुमान गौशाला समिति ने श्रीफल साल एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया
ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल
आमला तहसीलदार नीरज कालमेघ का स्थानांतरण भोपाल हो जाने से श्री हनुमान गौशाला समिति द्वारा श्रीफल साल एवं पुष्पगुच्छ द्वारा तहसीलदार को सम्मानित किया गया गौशाला समिति के अध्यक्ष पप्पू राजपूत द्वारा अवगत कराया गया कि श्रीमान नीरज कालमेघ तहसीलदार विगत 4 वर्षों से आमला शहर में कार्यरत है कोविड-19 जैसी महामारी में पूरे साहस के साथ प्रशासन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामंजस्य बनाकर इस रोग से राहत पहुंचाई है श्री हनुमान गौशाला का शुभारंभ इन्हीं के आत्मविश्वास और साहस रूपी आशीर्वाद से प्रारंभ हुआ है वही प्रगतिशील व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी द्वारा बताया गया है कि तहसीलदार महोदय में जो समर्पण त्याग और कार्य करने की लगन आत्मविश्वास हमने किसी और अधिकारी मैं नहीं देखा बहुत ही सरल सहज और प्रेरणादायक उनका कार्यकाल रहा सभी समिति के सदस्य मनोज वाधवा बब्बू यादव संतोष राठौर बाला जैन कमलेश मकोड़े राजू मदान संदीप सिसोदिया राम सोनी यशवंत सर द्वारा अंतिम विदाई में सभी ने उनकी माता जी से आशीर्वाद लिया गया अंतिम आभार व्यक्त करते हुए बब्बू यादव जी ने कहां कि ईश्वर करे आप की पदोन्नति हो और पुनः आप यहां स्थानांतरण हो सभी सदस्य द्वारा विदाई दी गई