
ठेकेदार द्वारा एक माह से गरीब मजदूरो को मजदूरी का नही किया जा रहा था भुगतान पढिए किन किन जागरुक पदाधिकारी वरिष्ठ पत्रकार सरपंच थाना प्रभारी ने निराकरण कर दिलाई मजदूरो को मजदूरी
पिपरिया- आज बुधवार को बीजनवाड़ा पंचायत के कुछ गरीब मजदूर जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हे। एक ठेकेदार द्वारा उनकी मजदूरी एक महीने से नही दी गयी थी।
इसके निराकरण के लिए भाजपा नगराध्यक्ष बलराम ठाकुर ,पत्रिका के संपादक शकील नियाजी, पंचमढ़ी रोड थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान , तिरलोक सिंह माध्यम से मजदूरों को ठेकेदार से मजदूरी का भुगतान करवाया। उन मजदूरों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गयी।
आत्मा को संतोष हुआ
एक बार पुनः बलराम ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार शकील नियाजी , स्टेशन रोड पुलिस थाना प्रभारी सतीश कुमार अंन्धवान,बीजनवारा उप सरपंच तिरलोक सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया ।