
सागौन की अवैध रूप से कटाई मामले में आरोपी नन्हे किरार पर मामला दर्ज, आरोपी फरार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित वन परिक्षेत्र में अवैध रूप से सागौन वृक्ष कटाई का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया ।
खबर को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारियो ने विशेष सर्चिंग अभियान चला काफी संख्या में सागौन की सिल्ली जब्त की है उक्त मामले में नयागांव निवासी नन्हे वल्द विजय किरार के खेत से लगे प्रतिबंधित एसटीआर के आमादेह क्षेत्र में जाकर सागौन के पेड़ों की कटाई की जा रही थी गस्ती दल की कार्रवाई को देख आरोपी नन्हे पटेल फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी नन्हे किरार पर बनखेड़ी सहित अन्य थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं जिनमें पुलिस टीम पर हमला, शासकीय भूमि पर कब्जा, सांभर का शिकार जैसे कई मामले दर्ज हैं ।
वहीं बनखेड़ी थाना प्रभारी सुधाकर बारसकर के मुताबिक नन्हे किरार के खिलाफ तीन स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी है आरोपी की तलाश में लगातार पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है ।
दुर्गेश सिंह बिसेन एसटीआर वन परिक्षेत्र अधिकारी मटकुली के अनुसार आरोपी नन्हे किरार पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 27 तथा धारा 29 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है मौके से सागौन लकड़ी के 6 नग मिले है, .114 घनमीटर करीब 3 हजार रुपए की कीमत आंकी है अभी आरोपी फरार है शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा ।