अतिथि शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन

रोजी-रोटी का संकट अतिथि बोले भीख मांगने की नौबत

सोहागपुर/ब्लॉक के अतिथि शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से उनका आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है अतिथि शिक्षकों ने जानकारी देते हुए बताएं कि उन्हें अक्टूबर नवंबर व दिसंबर माह का वेतन नहीं दिया गया है जिसके कारण उन्हें घर की जरूरत पूरी करने में बहुत अधिक परेशानी हो रही है एक दो माह जैसे तैसे गुजारा हो गया परंतु अब गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है अब तो भीख मांगने की नौबत आ गई है। बच्चों के स्कूलों की फीस तक जमा नहीं हो पा रही हैं क्या खाएं और क्या पढ़ाए।वही शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अथिति शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए उनके द्वारा 2 बार 9 नवंबर और 07 दिसंबर 2023 आवंटन की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से की जा चुकी है परंतु अभी तक उन्हें आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है जिसके चलते विकासखंड के अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है।
 कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को पत्र लिखकर अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर माह के आवंटन हेतु 57 लाख 41 हजार 6 सौ रुपए की मांग की गई है वही पत्र में सत्र समाप्ति मार्च 2024 तक 1 करोड़ 72 लाख 24 हजार 8 सौ रुपये की मांग की गई है ताकि अतिथि शिक्षकों के मार्च तक के भुगतान में किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए।
 सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि जिले के अन्य ब्लॉकों में बढ़ा हुआ वेतनमान के साथ अक्टूबर का वेतन दे दिया गया है नियम सबके के लिए वही है फिर भी भेदभाव क्यों किया जा रहा है इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी  आर बी चौधरी ने बताया हम प्रयास कर रहे हैं जल्दी से जल्दी अतिथि शिक्षकों का भुगतान कर दिया जाए जिला शिक्षा अधिकारी ने भी लोक शिक्षक संचनालय से आवंटन की मांग की है अतिथि शिक्षकों को कहना है हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं अनेकों स्कूल तो केवल अतिथि शिक्षक संभालते हैं अन्य शिक्षक तो ड्यूटी से भी नदारत रहते हैं कुछ शिक्षक बिना छुट्टी के गोल हो जाते है फिर भी हम परेशान है अतिथि शिक्षक ज्ञापन देने सहित अन्य संबंधित नेता अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं परंतु किसी ने कुछ नहीं किया।
इनका कहना है
हमने जिला शिक्षा अधिकारी को आवंटन की मांग की है जैसे ही आवंटन आ जाएगा सभी अतिथि शिक्षकों को भुगतान कर दिया जाएगा।
आर. बी. चौधरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129