
पचमढ़ी बस स्टैंड की बदली सूरत,प्रशासन ने हटवाए अतिक्रमण मिलेगी मोबाइल टॉयलेट सुविधा, प्रतीक्षालय की होगी मरम्मत
पिपरिया।
पचमढ़ी बस स्टैंड वर्षो से राज्यपरिवहन निगम परिसर की भूमि पर संचालित हो रहा है। यात्रियों को सुविधा के नाम पर यहां कोई व्यवस्था नही है। शनिवार को पुलिस और नगरपालिका ने स्टैंड पहुंच यहां के अतिक्रमण हटवाकर दुकानदारों को व्यवस्थित किया वही सडक़ पर कोई भी यात्री बस खडी मिलने पर संबंधित डियूटी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
पचमढ़ी बस स्टैंड बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए एक सजा की तरह है यहां चारो तरफ बेतरतीब अस्थाई दुकाने सजी रहती थी, प्रतीक्षालय जर्जर हालत में था। एसडीओपी शिवेंदू जोशी,सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति ने मौके पर पहुंच अतिक्रमण को व्यवस्थित करवाया वही दुकानदारो को सख्त ताकीद दी कि अव्यवस्था फैलाई तो कार्रवाई तय है। अतिक्रमण हटने से बड़ा मैदान निकल आया स्टैंड साफ सुथरा दिखने लगा। राज्य परिवहन निगम का जर्जर प्रतीक्षालय की मरम्मत कराने के निर्देश दिए ताकि यात्री वहां बैठ सके। यात्रियों के लिए कोई शौचालय यहां नही होने से चारो तरफ स्टेंड पर गंदगी बनी रहती है वही महिला यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सीएमओ ने सेनेटरी रुपेश राय को यहां दो मोबाइल टॉयलेट रविवार को रखवाने के निर्देश दिए। एसडीओपी शिवेंदू जोशी ने बताया कि स्टैंड निगरानी समिति का फंड एसडीएम के माध्यम से चैक कराएंगे फंड से यहां कुछ मूलभूत सुविधाए यात्रियों को मुहैया कराई जाएंगी। सबसे अहम बसों,टैक्सियों को सडक़ पर खड़ा करना एसडीओपी ने प्रतिबंधित कर दिया है। बेतरतीब वाहनों के पार्क होने से पिपरिया पचमढ़ी रोड पर रोजाना यातायात प्रभावित होता है जाम की स्थिति बनती है नई व्यवस्था से उम्मीद है कि लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।