बिजली विभाग के सहायक प्रबंधक ने कर्मचारियों को जारी किया पत्र, बाइक चलाते समय लगाये हेलमेट
रिपोर्टर कमलेश कावडक़र
भैंसदेही सडक़ हादसे दिनोंदिन बढ़ रहे है। इन हादसों में कई लोगों की जान तक चली जाती है। इसका एक कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। लोग वाहन चलाते समय सेफ्टी का ध्यान नहीं रहते है। जिसके कारण हादसे होने पर गंभीर रूप से घायल हो जाते है या फिर उनकी जान तक चली जाती है। ऐसे में बिजली विभाग ने अपने कर्मचारियों को सुरक्षित सफर करने और यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर चालान जैसी कार्रवाही से गुजरने की हिदायत दी है। दरअसल कुकरू मार्ग पर तीन लोगों की दुर्घटना में मौत होने के बाद बिजली विभाग सांवलमेंढा के सहायक प्रबंधक ने यह सूचनार्थ पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ रही है। इन सडक़ दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी कर्मचारी मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे। जो भी कर्मचारी बिना हेलमेट मोटर साइकिल चलाते पाया जाता है तो उसकी फोटो खिंचकर चालानी कार्रवाही करने के लिए थाना प्रभारी को प्रेषित की जायेगी। बिजली विभाग के सहायक प्रबंधक के इस निर्देश के बाद कर्मचारियों ने यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाने की बात कहीं है।
सडक़ हादसों में ज्यादातर घायल की स्थिति उस वक्त बिगड़ती है, जब उसके सिर में गंभीर चोट आये। बिजली विभाग के सहायक प्रबंधक ने कहा कि यदि हम यातायात नियमों का सहीं से पालन करे तो काफी हद तक सडक़ हादसों में कमी आयेगी, किन्तु लोग इन नियमों का पालन नहीं करते है। जल्दबाजी में वाहन चलाते है और खुद भी हादसों का शिकार होते है और कई बार दूसरों को चोटिल कर देते है। वाहन चलाने के लिए यातायात विभाग ने जो नियम बनाये है, उसमें वाहनों की गति और वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, किन्तु ज्यादाकर लोग इसका पालन नहीं करते है।
चालानी कार्रवाही के डर से अधिकांश बिजली कर्मचारियों ने हेलमेट का उपयोग शुरू कर दिया है। बिजली विभाग के सहायक प्रबंधक ने 3 जनवरी को यह निर्देश जारी किया था। निर्देश के दूसरे दिन अधिकांश बिजली कर्मचारी हेलमेट लगाते नजर आये। अधिकांश कर्मचारियों ने हेलमेट लगाकर ही बाइक से बिजली कार्यालय पहुंचे। जिन लोगों के पास हेलमेट नहीं था, उन्होंने भी जल्द ही हेलमेट खरीदने की बात कहीं। सहायक प्रबंधक ने कहा कि हम सुरक्षित रहेगे, तभी हम अपने परिवार और दूसरो को भी सुरक्षित रख सकते है।
कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर यह निर्देश दिया है। ताकि कर्मचारी और उसका परिवार सुरक्षित रहे। कर्मचारियों को यातायात नियम के पालन के लिए भी कहा है।
बिजली विभाग के सहायक प्रबंधक ने मुझे भी इस संबंध में पत्र व्हाट्सअप किया है। फोन पर भी चर्चा की है। यह अच्छी पहल है। उनके द्वारा बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों की फोटो भेजी जायेगी तो जरूर चालानी कार्रवाही करेगे।