अवैध अतिक्रमण पर चला वायुसेना का बुलडोजर
रिपोर्टर,सुमित महतकर आमला।
आमला
। नगर में आज वायुसेना द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण हटाने के लिए आज वायुसेना राजस्व विभाग एवं पुलिस बल के साथ बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की मुहिम चलाई गई जिसमे अवैध रूप से कई दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया। नगर के मटन मार्केट से शुरू हुई थी कार्यवाही जिसमे लगभग मटन मार्केट से लेकर पीर मंजिल से होकर गीतांजलि तक मार्केट की दुकानों के सामने से अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर मुक्त किया गया। साथ ही एसडीओ राय से मिली जानकारी के अनुसार आज विश्राम गृह के सामने मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमण का सफाया किया गया तो कल पीडब्लूडी द्वारा आमला नगर के बस स्टेंड से होकर रेलवे लाइन विश्रामगृह से होकर जनपद चौक से रतेड़ा रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सयुक्त दल के साथ की जाएगी जिसमे अवेध रूप से किए अतिक्रमण जिनके द्वारा नही हटाया गया हो उन पर कार्यवाही कर जब्ती बनाई जाएगी ।
*अब तक चला इन स्थानों पर बुलडोजर*
उप नगरी बोडखी,पेट्रोल पम्प, लॉकडाउन ढाबा, टंडन कैंप. रेलवे लाइन विश्राम गृह ,मटन मार्केट, पीर मंजिल, मैन मार्केट,गीतांजलि चौक तक चला बुलडोजर , नगर में नगर पालिका की कचरा गाड़ी के माध्यम से अतिक्रमण को लेकर मुनादी भी की जा रही है तो कई जगह जैसे बैल बाजार में स्वयं से अतिक्रमणकारियों ने खुद हटा लिए अपने टपरे तो कही अब तक भी नही हटाए गए अवेध अतिक्रमण
*रेलवे भी तैयार शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण हटाने के लिए*
कुछ दिनों बाद से रेलवे भी अपनी भूमि को अपने हद में लेगा जो की कई वर्षो से लोगो द्वारा अतिक्रमण किया गया है