पूजित अक्षत कलाश की ग्राम सेमरी हरचंद में निकली शोभा यात्रा, पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल हुए शामिल।
सेमरी हरचंद/ 22 जनवरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की सेमरी हरचंद के स्टेशन रोड स्थित भुवनेश्वरी मंदिर से ढोल बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसका ग्राम वासियों ने स्वागत किया। शोभायात्रा स्टेशन रोड से होती हुई तिवारी कॉलोनी सोहागपुर रोड पीपल चौक होते हुए श्री रामचंद्र पंचायती मंदिर बड़ा मंदिर पहुंची यात्रा के संयोजक धनीराम मौर्य ने बताया कि भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में रहते हुए विदेशी आक्रांता बाबर के आक्रमण के बाद से रामलला अपने गर्भ गृह से दूर हो गए थे लगभग 500 वर्षों के हिंदू समाज के संघर्ष के पश्चात अयोध्या मैं संवैधानिक तरीके से भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है एवं इस मंदिर के गर्भ ग्रह में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी इसके निमित्त पूजित अक्षत कलश आए हैं जिनके अक्षत से क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाली भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जावेगा।
शोभा यात्रा में पीपल चौक पर पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल ने शामिल होकर कलशों फूल माला अर्पित की जिनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया शोभायात्रा में सहसंयोजक नरेंद्र पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी एवं महिलाएं उपस्थित थे। इस मौके पर जय श्री राम के नारों से पूरा ग्राम गूंज उठा।