बैतूल, सारनी ओर आमला में लगातार जारी है घर घर टीका अभियान

आमला_ घर घर टीके अभियान कोविड टीकाकरण के अंतर्गत शहरी क्षेत्र बैतूल, आमला, पाथाखेड़ा, सारनी में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है जिससे कोविड-19 के दूसरे डोज सभी को लगाए जा सकते हैं वार्ड नं. 02, वार्ड नं. 12, वार्ड नं. 26 एवं वार्ड नं 29 लगाये जा रहे हैं ।
इसमें मधुकर सूर्यवंशी सेक्टर सुपरवाइजर, एएनएम सरोज घोसले, शशि जयंत, ममता बारसकर, सरिता गड़ेकर, मानती गुलबासे, सरिता सावरकर, जितेंद्र मिश्रा चंपा देशमुक, मिससे सागर, सरिता कुरकंजी, पारुल अतुलकर, सविता रघुवंशी, ज्योति रघुवंशी, कु.अर्चना खातरकर, वर्षा अडलक, रूपवंती नरवरे, आशा पवार, मुनिता रघुवंशी, मोहमद असलन खान, प्रवीण सोनी शामिल रहे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129