श्री सत्य साई सेवा समिति जिला नर्मदापुरम के सौजन्य से बान्द्राभान मैं निशुल्क चिकित्सा का आयोजन किया गया
जिला नर्मदापुरम
श्री सत्य साई सेवा समिति जिला नर्मदापुरम के सौजन्य से बान्द्राभान के आसरा वृद्धाश्रम में दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें वृद्धाश्रम में रहने वाले सदस्यों के साथ ही ग्रामीण जनों को भी स्वास्थ परामर्श दिया गया व औषधियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में अपना नर्मदा अस्पताल नर्मदापुरम के चिकित्सा दल के साथ ही नगर के चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस शिविर में डॉ.सत्येन्द्र परमार , डॉ.दीपक तोमर, डॉ.अतुल दुबे के साथ ही मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ के सदस्य विनोद वर्मा (प्रबन्धन), अनिल गौर, देवेन्द्र यादव, सम्पदा फौजदार,रिशान्त चौहान, ममता मालवीय इन सभी ने उत्कृष्ट सेवाओं के साथ शिविर में भाग लिया। शिविर में 65 रोगियों का परीक्षण किया गया। 9 सेवादल सदस्यों ने इस शिविर में आयोजन में सहयोग दिया।
भगवान श्री सत्य साई बाबा के पूजन व मन्त्रोच्चारण के साथ प्रातः 10.00 बजे से प्रारम्भ इस शिविर का समापन दोपहर 1.30 बजे महामंगल आरती के साथ हुआ। समिति की ओर से आश्रम प्रबन्धन, अपना नर्मदा अस्पताल प्रबन्धन, ग्राम वासियों और उपस्थित चिकित्सकों व सभी मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।