
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतुल द्वारा जे.एच.पी.जी कॉलेज प्राचार्य मेडम को दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतुल द्वारा जे.एच.पी.जी कॉलेज प्राचार्य मेडम को दिया ज्ञापन जिसमें नगर सहमंत्री अंकित हारोडे ने बताया कि सत्र 2019-20 में छिदवाडा विश्वविद्यालय में शामिल किया गया है अभी तक बैतुल जिले के महाविद्यालय बरकतल्ल विश्व विद्यालय के अंतर्गत आता था पहले ही सत्र में छिदवाडा विश्वविद्यालय द्वारा भेदभाव करते हुए बी. यू भोपाल से आधिक परीक्षा फीस वसूली जा रहा है बी. यू भोपाल द्वारा परीक्षा के रूप में सभी कक्षा का समान रूप से नियमित छात्रों के लिए 1300 रुपये फिक्स किया है वहीं छि. वि. द्वारा प्रत्येक संकाय के लिए अलग अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है जो कि न्यूनतम 6050 रुपये से लेकर अधिकतम 2350 रुपये हैं अतः महोदय जी से निवेदन है कि फीस में भेदभाव न करते हुए बी .यू भोपाल की तरफ ही सभी संकाय की फ़िक्स परीक्षा शुल्क 1300 रुपये करने की कृपा करें इसी बीच मुख्य रूप से जिला सयोजक निलेश गिरी गोस्वामी ,जिला जनजाति प्रमुख देवेंद्र धुर्वे, प्रदीप पाटनकर नितेश उइके ,प्रदीप पंवार, आदि उपस्तिथि थे